मुख्य पृष्ठ >> आयात और निर्यात >> अवलोकन
आयात और निर्यात
अवलोकन
आयात एवं निर्यात प्रभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों, नीति और अनुदेशों के अनुसार खाद्यानों के आयात एवं निर्यात को नियंत्रित करता है।
आयात एवं निर्यात प्रभाग के कार्य
- खाद्यानों का आयात एवं निर्यात (मुख्यत: गेहूं और चावल) तथा विश्व खाद्य कार्यक्रम (W.F.P) की विभिन्न योजनाओं के तहत/ अन्य देशों को खाद्यान के रूप में सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए स्टॉक जारी करना।
- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को गेहूं और चावल के आयात/निर्यात से संबंधित नीतियों के सूत्रीकरण के लिए सहायता प्रदान करना। आयात/निर्यात में अनुसरण किये जाने वाले दिशा-निर्देशों/ प्रक्रियाओं को भारत सरकार की नीति निर्णय के आधार पर सूत्रीकरण करना तथा उन्हें सभी संबन्धित कार्यालयों मे आवश्यक कार्यवाही हेतु वितरण करना।
- एस॰टी॰सी॰, एम॰एम॰टी॰सी॰, पी॰ई॰सी॰, रेलवे, जहाज-रानी मंत्रालय और पोर्ट ट्रस्टों आदि जैसी संबन्धित एजेंसियों के साथ आयात/निर्यात के कार्य से पहले, दौरान तथा बाद मे संपर्क बनाए रखना।
- दैनिक आधार पर निगरानी रखने हेतु, उच्च स्तरीय समिति की बैठकों के लिए कार्यसूची/ सूचनाएँ/डाटा तैयार करना तथा खाद्यानों के आयात/निर्यात के दौरान प्रचालन संबंधी मुद्दों का समाधान करना।
- दैनिक बुलेटिन/विवरण जिसमे आयात के दौरान बंदरगाह-वार पानी के जहाजो के आगमन, प्रस्थान तथा आयातित स्टॉक का परिचालन और निर्यात के दौरान पोर्ट/सी॰पी॰एस॰यू॰/देश-वार खाद्यान की उठाई गयी मात्रा तथा जलयान से भेजी गयी मात्रा का विवरण तैयार करना शामिल है।
- गेंहू और चावल की अंतर्राष्ट्रीय मांग तथा पूर्ति के साथ-साथ कीमत पर नज़र रखना।