सूचना प्रौद्योगिकी
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
भारतीय खाद्य निगम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा
लैन / वैन (LAN/WAN) प्रोजेक्ट के रिस्ट्रकचरिंग के तहत नेटवर्क कनेक्टिविटी सेटअप का लाभ उठाने के लिए, एफसीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा को जिला कार्यालय स्तर तक क्रियान्वित / अपग्रेड किया है।
प्रदत्त सुविधाएं
1. भाखानि मुख्यालय के माध्यम से आंचलिक कार्यालयो को उनके क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा प्रतिभागी स्तर1+5/7 तक प्रदान की गई है ।
2. सभी जिला कार्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा आधारित डेस्कटॉप प्रदान किया गया है, जिसमें प्रत्येक जिला कार्यालय को प्रमाणीकरण के लिए लॉग इन करना होगा, जिसके लिए यूजर नेम / पासवर्ड पहले ही प्रदान किया जा चुका है।
3. भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय के माध्यम से विभिन्न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेशन्स बुक किए जा सकते हैं ।
क) यदि प्रतिभागी 8 और 25 से अधिक है,तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय के माध्यम से रूट किए गए 25 प्रतिभागियों के साथ High Definition में निर्धारित की जा सकती है।
ख) यदि प्रतिभागी 8 और 50 से अधिक हैं, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय के माध्यम से रूट किए गए 50 प्रतिभागियों के साथ Low Definition में निर्धारित की जा सकती है ।
4.उपरोक्त सभी पर किसी भी समय कोई भी यूनिट (अर्थात क्षेत्रीय/जिला कार्यालय) भाखानि, मुख्यालय/आंचलिक कार्यालय के माध्यम से रूटिंग किए बिना सीधे तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेशन कर सकती हैं ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के लाभ
क) प्रत्यक्ष रूप से आयोजित होने वाली बैठकों को टाला जा सकता है(जहां तक संभव हो ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रिप्लेस करके )
(i)यात्रा एवं ठहरने की लागत तथा समय को बचाया जा सकता है
(ख)बैठकें अधिक बार /शीघ्र निर्धारित की जा सकती है ।