fci-logo भारतीय खाद्य निगम एफसीआई होम को लौटें

भण्डार

अवलोकन

खाद्यान्न भण्डार मानक केन्द्रीय पूल में भण्डार के उस स्तर को दर्शाते हैं जोकि खाद्यान्नों की ऑप्रेशनल जरूरत तथा किसी भी समय खाद्यान्न की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है । आरंभ में इस अवधारणा को बफर मानक तथा रणनीतिक सुरक्षित भण्डार का नाम दिया गया था । 

वर्तमान में, भारत सरकार के दिनांक 22.01.2015 के कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से निर्धारित भण्डार मानकों में निम्नलिखित को शामिल किया गया है:- 

  • ऑप्रेशनल स्टॉक: लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) तथा अन्य कल्याण योजना (ओडब्ल्यूएस) के अंतर्गत मासिक तौर पर वितरित की जाने वाली आवश्यकता को पूरा करना ।

  • खाद्य सुरक्षा भण्डार/रिजर्व: प्रोक्योरमेंट में होने वाली कमी को पूरा करना । 

बफर मानक तीन माह के लिए है, जिसमें तीन माह के लिए ऑप्रेशनल स्टॉक तथा उत्पादन में कमी होने एवं किसी भी प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक सुरक्षित भण्डार शामिल है ।